भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अभिनेता से नेता बने परेश रावल (Paresh Rawal) की संसदीय सीट अहमदाबाद पूर्व के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में इस सीट से हसमुख एस पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है. पटेल 2012 में विधायक चुने गए थे और इसके बाद साल 2017 में फिर विधानसभा चुनाव जीते थे. बता दें, अहमदाबाद पूर्व से मौजूद सांसद परेश रावल ने खुद चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा प्रकट की थी. रावल ने पहले ही कहा था कि फिल्मों व्यस्त होने की वजह से वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते. भाजपा ने उनकी बात भी मान ली. रावल ने कहा था, 'मैंने पार्टी को चार-पांच महीने ही बता दिया था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता. लेकिन आखिरी फैसला पार्टी का ही होगा.'
पंजाब के फायर ब्रांड नेता व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सिद्धू पिछले करीब 10-15 दिनों से सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे तो उनके नाराज हाेने की चर्चाएं चल पड़ीं। चंडीगढ़ या अमृतसर से उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को टिकट नहीं मिला तो इस कयासबाजी को और बल मिला। अब सिद्धू ने कहा है कि वह कहीं गायब नहीं हुए हैं और अपने कार्यालय में मौजूद हैं।
पाकिस्तान की तरफ से बार-बार किए जा रहे युद्धविराम उल्लंघन का भारतीय सेना ने मंगलवार जोरदार जवाब दिया। इसमें पाक सेना के तीन सैनिकों के मारे जाने की बात सामने आई है। पाक सेना ने खुद इसकी पुष्टि की है। हालांकि, भारतीय सेना का कहना है कि सीमापार ज्यादा सैनिक मारे गए हैं, पाकिस्तान इस बात को छिपा रहा है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलौठिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित के बारे में की गई टिप्पणी पर खेद जताया है। दरअसल, केजरीवाल ने कहा था कि शीला दीक्षित कोई बड़ी और महत्वपूर्ण नेता नहीं हैं इसपर कांग्रेस नाराज है। लिलौठिया ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है।
Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव-2019 के तहत प्रथम चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है और इस बाबत चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ चुका है। राजनीतिक दलों द्वारा एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप के बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने चुनाव आयोग ( Election Commission) से हालिया लॉन्च होने वाले 'नमो टीवी' के खिलाफ शिकायत दी है।
BSEB Bihar Intermediate Result 2019 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी है वो बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट पर biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे।
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को कांग्रेस ने उत्तर मुंबई सीट से टिकट दे दिया है। इस बारे में चर्चा उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने से पहले ही चल रही थी। उर्मिला इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। शेट्टी इस सीट से मौजूदा सांसद भी हैं जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बता दें कि दो दिन पहले ही उर्मिला कांग्रेस में शामिल हुई हैं।
दिल्ली पुलिस के एक और उच्चाधिकारी भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अतिरिक्त आयुक्त विजिलेंस पद से सेवानिवृत्त हुए आरके झा बुधवार को एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) से जुड़े। लगे हाथों उन्हें बीएमएस की मजदूर औद्योगिक इकाई भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ का चेयरमैन भी बना दिया गया है। उनके करीबियों के मुताबिक वह भाजपा के साथ सियासत में सक्रिय हो सकते हैं।
चुनाव आयोग ने बुधवार को ऑडियो विजुअल विज्ञापन ‘मैं भी चौकीदार हूं’ का वीडियो बिना अनुमति के सोशल मीडिया पर साझा करने को लेकर भाजपा निर्वाचन समिति के एक सदस्य के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2019) के लिए अपनी छठी सूची (Congress List) जारी कर दी है. इसमें महाराष्ट्र के 7 और केरल के दो उम्मीदवारों के नाम हैं. महाराष्ट्र के यवतमाल वाशिम सीट से महाराष्ट्र कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे और मुंबई साउथ सेंट्रल से एकनाथ गायकवाड उम्मीदवार होंगे. अलापुज़ा से कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की जगह शनिमोल उस्मान को टिकट दिया गया कांग्रेस ने अब तक अपने 146 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी. जिसमें उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप की 56 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम शामिल थे.